छत्तीसगढ़

सरकार तत्काल सरपंच व पंच रोजगार सहायक का मानदेय वेतन बढ़ाने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को चिट्ठी, नरेंद्र सोनी : पूर्व विधायक प्रत्याशी जनता कांग्रेस

 

सरपंचों को ग्राम पंचायत के मूलभूत कार्य के लिए हर साल 5 लाख रुपए देने की मांग

रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत श्रमिकों का भुगतान समय पर करने की मांग

खैरागढ़ / ग्रामीण विकास को लेकर छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत में अपेक्षा के अनुकूल राशि नहीं मिल पाई है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत की स्थिति चिंताजनक है, आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सी गई है और इसका सीधा प्रभाव चुने गए जनप्रतिनिधि सरपंचों पर भी पड़ा है. ज्ञात होगी हाल के दिनों में सरपंच संघ के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी रायपुर में भी प्रदर्शन किया गया है। सोनी ने कहा कि आगामी विधानसभा के पहले सरकार को तुरंत ही सरपंच के हितों में फैसला लेनी चाहिए क्योंकि सीमित वेतन पर सरपंच कार्य कर रहे हैं। जिसके कारण उन्हें निराशा है, सोनी ने आगे सरकार से मांग की है कि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ में सरपंचों का हालत बहुत ही खराब है इसलिए सरपंच की मानदेय 4000 से बढ़ाकर 15 000 हजार किया जाए वही पंचों का वेतन ₹500 से बढ़ाकर 2000 किया जाए साथ ही रोजगार सहायक का भी वेतन प्रतिमाह 10000 से बढ़ाकर ₹15000 किया जाए एवं आजीवन पेंशन के रूप में सरपंच के लिए न्यूनतम पेंशन राशि शासन के द्वारा निर्धारित की जाए पूर्व विधायक प्रत्याशी जनता कांग्रेस नरेंद्र सोनी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम पंचायत में मूलभूत कार्य के लिए हर साल ₹500000 का राशि अनिवार्य रूप से दिया जाए इसके साथ ही नरेंद्र सोनी ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का भुगतान सरकार समय पर करें।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें