
Police Encounter
मुंगेर / बिहार के मुंगेर में SAI संतोष सिंह की हत्या करने वाले आरोपी का एनकाउंटर हुआ है। आरोपी रणवीर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस बीच उसने पुलिस जवान की रायफल छीन भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, बाद में पुलिस को उसपर गोली चलानी पड़ी. आरोपी के पैर में गोली है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी रणवीर यादव को भागने के दौरान पैर में गोली लगी है।
मुंगेर एसपी इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई थी. पुलिस ने एएसआई संतोष सिंह की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रणवीर उर्फ गुड्डू यादव की गिरफ्तार किया. इस बीच जब पुलिस उसे लेकर थाने आ रही थी, तभी पुलिस टीम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उन्होंने बताया कि अपराधी गुड्डू यादव उसी गाड़ी में मौजूद था. एक्सीडेंट होते ही उसने एक जवान की रायफल छीनी और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे रोका, बाद में उसपर गोली चलाई गई, जो अपराधी के पैर में लगी।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए अपराधी गुड्डू यादव को इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक, ASI संतोष कुमार की हत्या करने वाले आरोपियों मेंअब तक मुख्य आरोपी रणवीर यादव समेत उसके अन्य चार सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें एक महिला भी शामिल है.मुंगेर में भीड़ के हमले में घायल ASI संतोष सिंह की पटना में उपचार के दौरान मौत हो गई. इससे दो दिन पहले भी अररिया में भीड़ द्वारा एएसआई राजीव रंजन की हत्या कर दी गई थी।
विवाद सुलझाने पहुंचे थे ASI
होली की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया. सूचना डायल 112 पर दी गई. डायल 112 पर ASI संतोष सिंह ड्यूटी पर थे. वह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों के विवाद में बीच-बचाव किया. इसी बीच रणवीर उर्फ गुड्डू यादव और उसके परिजनों ने ASI पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और गर्दन में गंभीर चोट आईं।
पहले उन्हें इलाज के लिए मुंगेर के निजी अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर देख पटना रेफर किया गया. इस बीच इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उधर, घटना के बाद आरोपी परिवार समेत फरार हो गया. बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।