जांजगीर चाम्पा

आदतन अपराधी प्रवीण गुप्ता को किया गया जिला बदर, एक साल तक रहेगा आस- पास के जिलों से बाहर

 

जांजगीर चाम्पा / जिले के आदतन गुंडा बदमाश प्रवीण गुप्ता पिता मनहरण गुप्ता निवासी रहौद शिवरीनारायण को कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी ने जिला बदर कर दिया है। लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के चलते जिला पुलिस ने उसे जिला बदर करने का प्रतिवेदन बना  कलेक्टर को भेजा था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा प्रवीण गुप्ता को एक साल के लिए जांजगीर चाम्पा जिले एवं आसपास के अन्य जिलों से जिला बदर करने का फैसला सुनाया है।

प्रवीण गुप्ता रहौद का रहने वाला है। आदतन बदमाश प्रवीण गुप्ता पिछले कई सालों से अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। उसके खिलाफ जिले के शिवरीनारायण थाने में गाली गलौज,मारपीट, जान से मारने की धमकी हत्या का प्रयास लूट, आर्म्स एक्ट  एवं छेड़छाड़ संबंधी अपराध जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। प्रवीण गुप्ता को पुलिस ने अपराधों से दूर जाकर सामान्य जीवन जीने के लिए कई बार समझाइश दी। पर बार-बार मौका देने के बाद भी उसके आचरण में कोई सुधार नहीं हो रहा था। उस पर पुलिस कई बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर चुकी है। पर बावजूद उसके प्रवीण की आदतों में कोई सुधार नहीं आ रहा था आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु अन्य कोई विकल्प न होने से इसके आपराधिक कृत्यों पर नियंत्रण रखने एवं क्षेत्र के  जनमानस व जान माल की सुरक्षा तथा आगामी चुनाव के दौरान क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के चलते उसके जिला बदर करने का प्रस्ताव जिला पुलिस ने दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर को भेजा था।

दंडाधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा मामले में कार्यवाही कर प्रवीण गुप्ता को जिला बदर करने के लिए आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक जांजगीर चाम्पा जिला एवं  सरहदी जिले  सक्ति रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा बलौदाबाजार जिलो से  की सीमा से एक वर्ष तक के बाहर रखना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें