जांजगीर चाम्पा

पामगढ़ गौठान में धूमधाम से मनाया गया हरेली पर्व एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आगाज

 

जांजगीर चाम्पा / ग्राम पंचायत पामगढ़ में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पारम्परिक रीतिरिवाज से हरेली पर्व मनाया गया. पूजा अर्चना के पश्चात उपस्तिथ ग्रामीणों को गौठान से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई महिला समूह द्वारा वर्मी खाद का उत्पादन कार्य जारी है, गौठान में प्रतिदिन गोबर खरीदी किये जाने की जानकारी दी गई फसल जुताई का काम पूर्ण हो चुका है। अब फसल की सुरक्षा हेतु रोका छेका किये जाने की चर्चा की गई गौठान के अध्यक्ष मनोज खरे के प्रयाश से लगातार गौठान अच्छे से प्रगति की ओर अग्रसर है, इस अवसर पर अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया कि किसान पुत्र होने के कारण उनके सोच से आज हम सब आज प्रथम तिहार मना रहे है. इसी सोच के कारण आज छत्तीसगढ़िया वाद पुनःवापस आया है. प्रदेश की सरकार को इसके लिए धन्यवाद एवं आभार साथ ही क्लब स्तर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हुआ जिसमें गेड़ी दौड़ और 100 मीटर दौड़ के खेल आज सम्पन्न हुआ। इसमे राजीव युवा मितान क्लब के विशेष सहयोग से कार्यक्रम संचालित हो रहा है खिलाड़ियों को एक अलग उत्साह के साथ भींगी भींगी बारिश में भी रोमांच के साथ उत्साह देखा जा रहा है।

IMG 20230717 WA0008 Console Crptech
इस अवसर पर तेरसराम यादव सरपंच मनोज खरे अध्यक्ष ग्राम गौठान समिति रमेश खरे जनपद सदस्य लखेश्वर यादव सचिव ग्राम पंचायत पामगढ़ योगेश बघेल अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब पामगढ़ आकाश यादव सदस्य ग्राम गौठान एवम राजीव युवा मितान क्लब पामगढ़ विजय यादव गयाराम कश्यप मीनाक्षी यादव एवं स्व सहायता समूह की समस्त सदस्य ग्राम पंचायत के नागरिक खिलाड़ी बंधु आदि उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें