Sports

India vs Malaysia : भारत ने चौथी बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रोमांचक फाइनल में मलयेशिया को 4-3 से दी शिकस्त

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया. चेन्नई में खेले गए फाइनल में मेजबान भारत हाफ टाइम तक 1-3 से पिछड़ रहा था लेकिन एक मिनट के अंदर दो गोल कर भारत ने 3-3 की बराबरी की. आखिरी क्षणों में आकाशदीप सिंह ने गोल कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. इससे पहले भारत ने साल 2011, 2016 और 2018 में चैंपियन बना था।

फाइनल मुकाबले में मलेशिया से भारत तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट तक 1-3 से पीछे चल रहा था, लेकिन इसके बाद उसने आखिरी 16 मिनट में मैच का पासा पलट दिया। भारत ने पहले 30 सेकंड के अंदर दो गोल किए। फिर आखिरी क्वार्टर में निर्णायक बढ़त हासिल की। भारत का यह चौथा खिताब है और उसने पाकिस्तान (तीन खिताब) को पीछे छोड़ा।

इससे पहले भारत ने 2011 2016 और 2018 में यह ट्रॉफी जीती थी 2018 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विजेता रहा था, क्यो की फाइनल रद्द हो गया था पांच साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया चैंपियन बनी है. भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। भारतीय हॉकी टीम को अब हांगझोऊ एशियन गेम्स में हिस्सा लेना है। ऐसे में इस जीत से जरूर भारतीय खिलाड़ियों सहित पूरे भारतीयों का भी मनोबल बढ़ा होगा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें