ताज़ा खबर

IPS OFFICER DEATH : ड्यूटी के पहले ही दिन IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

Road Accident

नई दिल्ली / कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 वर्षीय आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई। हर्ष बर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS अधिकारी थे और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि ये हादसा रविवार शाम को हुआ, जब आईपीएस अधिकारी की गाड़ी का टायर कथित तौर पर हासन जिले में किट्टाने के पास फट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और वो सड़क किनारे घर और एक पेड़ से टकरा गई।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हर्ष बर्धन होलेनरासीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बर्धन के सिर में गंभीर चोटें आई और इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने कहा कि IPS अधिकारी ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपनी चार सप्ताह की ट्रेनिंग खत्म की थी और उन्हें हासन जिले में ASP के रूप में नियुक्ति मिली थी। उनके पिता एक उप-विभागीय मजिस्ट्रेट हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने X पर लिखा, “हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण हादसा में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि हादसा तब हुआ जब वह वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आईपीएस कार्यालय में कार्यभार संभालने के लिए जा रहे थे. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्ष बर्धन की आत्मा को शांति मिले. मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें