JANJGIR CHAMPA : अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर 07 वाहन जब्त, प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई
अवैध खनन व परिवहन के मामले में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में खनिज उड़नदस्ता टीम द्वारा जिला जॉजगीर-चॉपा के पीथमपुर एवं पामगढ़ क्षेत्र में खनिजो के अवैध परिवहन वाहनो व अवैध भण्डारण करने वाले स्थलो का औचक जाँच किया गया।
खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि जॉच के दौरान जिले में अवैध परिवहन करने वाले खनिज रेत के 05 प्रकरण (3 ट्रैक्टर, 02 हाईवा), खनिज पत्थर के 02 प्रकरण (02 हाईवा) दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में खनिजों के अवैध परिवहन करने वाले 07 वाहनों को जप्त कर अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमो के तहत कार्रवाई की जावेगी समस्त वाहनो को पुलिस अभिरक्षा मे रखा गया है।
जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जॉच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जावेगी।