जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्था के तत्वाधान में खुशियां बांटो एक सुंदर पहल

जांजगीर चांपा / दिवाली के पावन पर्व में आज जांजगीर चांपा जिले के ग्राम खोखरी, पकरिया, राहौद, बिलारी, कोहका, मेहंदी, बुंदेला, सलखन, धरदेई, कोसला में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को मिट्टी से बने दीपक, पटाखा मिठाई, कुरकुरे, लेस इत्यादि खाद्य सामग्री की पैकेट बनाकर वितरण किया गया।

IMG 20231113 WA0006 Console Crptech

छोटे- छोटे बच्चे इन पैकेट को पाकर खुश हो गए। इस संस्था के द्वारा जिला में सुंदर सा प्रयास है। संस्था के द्वारा रायपुर, बलौदा बाजार ,सारंगढ़ बिलाईगढ़, जिला में नेक पहल के तहत नन्हे मुन्हे बच्चो को गिफ्ट वितरण किया जा चुका है।

संस्था के संरक्षक मनोहर साहू ने कहा कि यह हमारे संस्था का प्रयास है ऐसे परिवार जिनके पास दीपावली के समय में मिठाई फटाका,दीपक लेने में आर्थिक परेशानी दिक्कत होती है। ऐसे गरीब मजदूर वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उनके गांव में जाकर प्रदान किया गया।
जिससे नन्हे मुन्हे बच्चो के चेहरे में मुस्कान देखने को मिला जो की हमारे संस्था का उद्देश्य है। छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रानू ध्रुव संरक्षक मनोहर साहू,एवं सभी सदस्य विश्वा साहू,विजय साहू, भूपेंद्र साहू मोतीलाल साहू , छोटेलाल यादव, रामनारायण साहू, रामकुमार साहू, जय प्रकाश निराला लाकेश साहू सहित अनेक लोग नेक कार्य में महत्वपूर्ण सहभागिता निर्वहन किए।
इस अवसर पर जिन बच्चों को समान मिला सभी बच्चो ने खुशियां जाहिर कर धन्यवाद दी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें