जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : दिन-दहाड़े टंगिया से मारकर निर्मम हत्या करने वाला फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार

JANJGIR CHAMPA

आरोपी के विरूद्व धारा 302, 34, 212 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपी द्वारा घटना घटित कर बलौदा, पाली जिला कोरबा, रतनपुर जिला बिलासपुर तरफ हो गया था फरार जिसकी पुलिस कर रही थी लगातार पतासाजी, जिसको ग्राम बनाहिल खेत तरफ मुखबीर सूचना पर पकड़ा गया।

जांजगीर चांपा /  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.11.2023 को सूचक दीप्ती राठौर उम्र 38 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला जो थाना मुलमुला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 10.11.2023 को दोपहर 03.30 बजे के आस-पास अपने घर पर थी तभी गली में हल्ला सुनाई दिया कि धरम लाल राठौर को पटेल लोग मारपीट कर रहें है। तब मैं पटेल बस्ती तरफ दौड़ते गई देखी तो मेरे ससुर धरम लाल राठौर को खेत जमीन विवाद के कारण तिरिथ राम पटेल एवं उसके पत्र के द्वारा हाथ मुक्का एवं टांगिया से मारपीट कर रहें थे। ससुर के जमीन में गिरने से उसके गले को टंगिया से मारने से छटपटाते रहे, उन लोगो को चिल्लाई मत मारो तब उन लोगो के द्वारा मुझे भी टांगिया से मारने की लिए दौड़ाये मैं किसी तरह वहां से भागी, और घटना की सूचना अपने पति को बतायी कुछ देर बाद अपने ननंद के साथ घटना स्थल जाकर देखी तो ससुर के गला, घुटना, शरीर में काफी गहरा चोट का निशान था कि सूचना पर थाना मुलमुला में मर्ग क्रमांक 63/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था।

मर्ग जांच दौरान मृतक धरम लाल राठौर निवासी नरियरा के शव का पीएम कराया गया पीएम कर्ता डाक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। जो गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना पीएम रिपोर्ट में लेख किये जाने तथा मर्ग जांच दौरान गवाहो के कथन शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सदर धारा का कारित करना सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 297/2023 धारा 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी तिरीथराम पटेल एवं उसके पुत्र रामकुमार पटेल एवं आरोपी लक्ष्मीराम पटेल मुख्य आरोपी को भगाने वाले के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा चुका है।

प्रकरण के मुख्य आरोपी संतराम पटेल उम्र 42 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला जो घटना घटित कर फरार था जिसकी पतासाजी लगातार की जा रही थी। जिसको मुखबीर की सूचना से ग्राम बनाहिल खेत तरफ पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर घटना के संबंध में मेमोरण्डम कथन लिया गया। जो डण्डा एवं टंगिया से मृतक धरम लाल राठौर को खेत जमीन विवाद से मारकर हत्या करना स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी, एवं थाना मुलमुला से उपनिरी सागर पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि प्रमोद महार प्रमोद महार, आरक्षक राजा जय प्रकाश रात्रे, नफीस तथा सायबर सेल से आरक्षक गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें