जांजगीर चाम्पा
JANJGIR CHAMPA : 5 साल का मासूम शुभम बना बाल आरक्षक, सेनानी राजेश अग्रवाल ने सौपा नियुक्ति आदेश
JANJGIR CHAMPA
जांजगीर-चांपा / श्री राजेश अग्रवाल सेनानी 11वी वाहिनी, छसबल, पुटपुरा जिला जांजगीर-चांपा द्वारा दिनांक 21.12.2023 को 5 साल के मासूम शुभम कुर्रे को बाल आरक्षक के पद पर नौकरी का नियुक्ति आदेश प्रदान किया। बाल आरक्षक के रूप में भर्ती किये गये बच्चे के पिता के आकस्मिक निधन के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति दिया गया है। अपनी मां के साथ कार्यालय 11 वाहिनी पहुंचे सेनानी ने बालक के सिर पर हाथ फेरा और बताया कि आप भी पुलिस बन गये हो। उन्होंने आत्मीय व्यवहार व अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए स्वजन ने भी आभार जताया। अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी होते ही परिवार द्वारा ख़ुशी जाहिर की गई। एवं सम्पूर्ण कार्यवाही जल्द कर नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर आभार भी प्रकट किया गया।