JANJGIR CHAMPA : नाबालिक लड़की का अपहरण कर, दैहिक शोषण करने वाला आरोपी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार
JANJGIR CHAMPA
जांजगीर-चांपा / महिला संबंधी मामले में कार्यवाही करते हुए नाबालिक लड़की का अपहरण कर उसके साथ दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 27.07.2023 को इसकी नाबालिक बालिका सुबह स्कूल पढ़ने गई थी, जो घर वापस नहीं आई जिसको आस-पास पता करने पर नहीं मिली बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले गया है की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 378/2023 धारा 363 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की आरोपी गजेंद्र धीवर 19 वर्ष निवासी जर्वे थाना बलौदा द्वारा नाबालिक बालिका को पुणे महाराष्ट्र तरफ भगा कर ले गया है। की सूचना पर चांपा पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से अपृहिता को बरामद किया गया है। विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 376 (2) (ढ) भादवि 4, 6 पास्को एक्ट जोड़ी गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, S i सत्याम चौहान, Asi बीएस लकड़ा, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जयसवाल, प्रधान आरक्षक अमृत सूर्या आरक्षक पादुम जाटवर, महिला आरक्षक मालती लहरे एवं थाना चांपा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।