CHHATTISGARH NEWS : शाला प्रवेश के पहले दिन नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, वीडियो वायरल

सरगुजा / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड में स्थित प्राथमिक शाला देवटिकरा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पहले दिन हेडमास्टर रजक राम नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे। शिक्षक इतने नशे में थे कि वे स्कूल के बरामदे में ही लुढ़क गए। इस घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल कर दिया।
स्कूल में तैनात दूसरा शिक्षक भी अनुपस्थित था, जिसके कारण स्कूल में ताला बंद रहा। उदयपुर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) ने हेडमास्टर के निलंबन की सिफारिश की है, जबकि अनुपस्थित शिक्षक को नोटिस जारी किया गया है।
नशे में हेडमास्टर, स्कूल रहा बंद
16 जून 2025 को युक्तियुक्तकरण के बाद प्राथमिक स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ। पहले दिन जब अभिभावक अपने बच्चों को लेकर देवटिकरा प्राथमिक शाला पहुंचे, तो हेडमास्टर रजक राम को नशे में बरामदे के चबूतरे पर बेसुध पाया। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। स्कूल में तैनात दूसरा शिक्षक चोलाराम भी अनुपस्थित था, जिसके कारण स्कूल का गेट नहीं खुला।
बीईओ ने की निलंबन की सिफारिश
सूचना मिलने पर उदयपुर बीईओ रविकांत यादव दोपहर 12:30 बजे स्कूल पहुंचे। तब तक हेडमास्टर रजक राम वहां से चले गए थे और स्कूल में ताला बंद मिला। बीईओ ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए और हेडमास्टर के नशे में स्कूल आने की पुष्टि होने पर उनके निलंबन की सिफारिश जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), सरगुजा को भेजी। साथ ही, बिना सूचना अनुपस्थित रहने के लिए शिक्षक चोलाराम को नोटिस जारी किया गया।
युक्तियुक्तकरण के तहत प्राथमिक स्कूलों में एक हेडमास्टर और एक शिक्षक की नियुक्ति की गई है। देवटिकरा प्राथमिक शाला में भी केवल दो शिक्षक तैनात हैं। हेडमास्टर के नशे में स्कूल आने और दूसरे शिक्षक के अनुपस्थित रहने के कारण स्कूल का पहला दिन पूरी तरह बाधित रहा। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
देखिये वायरल वीडियो