Crime

JANJGIR CHAMPA : अवैध संबंध को लेकर, पत्नी को कीटनाशक दवाई पीलाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

JANGIR CHAMPA

जांजगीर चांपा / जिले के बलौदा से एक खबर सामने आई है। यहां पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बलौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचक (आरोपी) सुदर्शन दास महंत निवासी ग्राम जर्वे थाना बलौदा द्वारा दिनांक 03.05.23 को थाना बलौदा में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया गया कि पत्नी पार्वती महंत से दिनांक 02.05.23 को रात्रि में घरेलू बात पर बात चीत हुआ था जिसकी रात में तबियत खराब होने से मोबाइल के माध्यम से एंबुलेंस बुलाया था। एंबुलेंस के कर्मचारी द्वारा चेक करने पत्नी की मृत्यु हो जाना सांस नही चलना बताए कि सूचना पर थाना बलौदा में मर्ग क्रमांक 29/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था। मृतिका का डाक्टर से पोस्ट मार्टम कराया गया, प्राप्त पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृतिका के शरीर, सिर में चोट होना लेख करने तथा पोस्ट मार्टम के दौरान व्हीसरा प्रिजर्व किया गया था. जिसकी जांच हेतु एफएसएल बिलासपुर भेजा गया था एफएसएल रिपोर्ट में किटनाशक दवाई सेवन से मृत्यू होना लेख किया गया है। तथा मर्ग जांच के दौरान मृतिका के भाई एवं माँ के कथनानुसार अपराध का होना पायें जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 391/2023 धारा 302, 328 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी सुर्दशन दास महंत निवासी जर्वे थाना बलौदा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ किया गया जो अपने कथन में बताया कि दिनांक 02-03.05.2023 को रात्रि करीबन 01.00 बजे से 02.00 बजे के मध्य पत्नी को किसी अन्य पुरूष के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देखने से गुस्से में आकर अपने पत्नी को जान से मारने की नियत से हाथ मुक्का से मारपीट करना तथा उसके सिर को बेड में मारकर चोट पहुंचाना एवं बेहोश होने पर कीटनाशक दवाई को जबरन पीलाकर हत्या करना बतायें जाने पर तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 302, 328, 201 का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 29.11.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

IMG 20231129 WA0016 Console Crptech

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी मनोहन सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, महिला प्रआर जीवंती कुजूर, आरक्षक संतोष रात्रे, हेमंत साहू, श्याम राठौर, लखेश विश्वकर्मा, प्रहलाद निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें