छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : खुद को कलेक्टर बताकर सरपंच से कमीशन मांगने वाला आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चारपारा के सरपंच को फोन कर खुद को कलेक्टर बताकर कमीशन मांगने वाले आरोपी को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम चारपारा सरपंच ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 16.10.2024 को एक व्यक्ति मोबाईल से फोन कर अपने आप को जिला कलेक्टर बताकर ग्राम पंचायत चारपारा में 10 लाख रुपया का सीसी रोड स्वीकृति हुआ है। जिसका कमीशन 10% करीबन 01 लाख लगेगा कहकर मांग किया और स्वीकृत राशि एक सप्ताह में आपके खाते में आ जायेगा कहने लगा की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 371/24 धारा 318(4),319(2),62 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा मोबाइल धारक आरोपी का पतासाजी की जा रही थी। सायबर सेल जांजगीर की तकनीकी सहायता से मोबाईल धारक आरोपी दिनेश अजगल्ले का बिलासपुर तरफ होना पता चलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में आरोपी दिनेश अजगल्ले (36 साल) निवासी ग्राम छोटेखैरा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ हाल पता प्रभात चौक बिलासपुर को बिलासपुर से पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में अपना जूर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल को बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें