छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : आकाशवाणी बिलासपुर के आओ बच्चों कार्यक्रम में पहुंचे वीणा वादनी सरखों के बच्चे

जांजगीर-चांपा / आकाशवाणी बिलासपुर के आओ बच्चों कार्यक्रम में पहुंचे जांजगीर-चांपा जिले के वीणा वादिनी स्कूल सरखों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में सभी बच्चों के द्वारा इतिहास, भूगोल, कविता, गीत, स्वच्छता एवं पर्यावरण पर संदेश, अपने स्कूल का विचार, जांजगीर जिले का पर्यटन क्षेत्र, एवं जांजगीर के संस्कृति विरासत को बताया गया।

IMG 20250620 WA0253 1 Console Crptech

यह कार्यक्रम रविवार 22 जून प्रातः 10.00 बजे से बिलासपुर आकाशवाणी केन्द्र 103.2 mhz से प्रसारित किया जाएगा जिसे आप सभी सुन सकते है।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से कु. इशिता यादव, कु निष्ठा साहू, कु दिया पटेल, अंशुमान श्रीवास, अनिका श्रीवास, अतुल सूर्यवंशी, मयंक साहू, दीप्ति साहू, सुमित सूर्यवंशी, दिव्यांश साहू, लक्ष्य साहू, नैना बरेठ, आशीष दास, अंकित साहू, शिखा करियरें ने अपनी प्रस्तुति दी। सभी बच्चों को प्रसार भारती की ओर से शुभकामनाएं दी गई।

Related Articles

Back to top button