छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : वीणा वादिनी स्कूल में आंनद मेला का आयोजन, बच्चों ने लगाए व्यंजनों के स्टॉल

शिक्षक-अभिभावक और बच्चों ने जमकर उठाया लुफ्त

जांजगीर-चांपा / जिला मुख्यालय से लगे गांव सरखों के प्रतिष्ठित संस्था वीणा वादिनी विद्या पीठ स्कूल में 30 नवंबर शनिवार को आंनद मेला का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने अपने हुनर का भरपूर जलवा दिखया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल लगाए थे। पहली से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने व्यंजन तैयार कर लगभग 35 से भी ज्यादा स्टॉल लगाए जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन स्टॉल पर सजाए थे।

IMG 20241130 WA0017 Console Crptech

आंनद मेला से बच्चों में परस्पर भाईचारा एक दूसरे से सामाजिक सहयोग और आत्मनिर्भरता का विकास होता है। ग्रामवासी आसपास के स्कूलों के बच्चे और शिक्षक आंनद मेला में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

IMG 20241130 WA0000 Console Crptech

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपनी प्रतिभागिता दिखाई तथा अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करके प्रशंसा हासिल की। व्यंजनों के जो स्टॉल बच्चों द्वारा लगाए गए थे, उसमें हर तरह के व्यंजन रखे गए थे। गुपचुप, चाट, ब्रेड पकोड़ा, नारियल पानी, गुलाब जामुन, भजिया, ढोकला, दही बड़ा, समोसा, चना भेल, मैगी, पास्ता, खस्ता, चॉकलेट के स्टाल लगाकर बच्चों ने व्यापार के गुणों को सीखने की कोशिश की।

IMG 20241130 WA0012 Console Crptech

इस आयोजन से लोगों ने व्यंजनों का लुफ्त उठाया। स्टालों से अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया।

IMG 20241130 WA0021 Console Crptech

स्कूल के टीचरों ने बताया कि, इस तरह के आयोजन से बच्चे अलग-अलग गुण सीखते हैं। इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सहायक संचालक रितेश साव, प्रिंसिपल रंगीता यादव, शिक्षिका सुष्मिता कंवर, दुर्गा सहिस, उषा कंवर, सावित्री करियारे, राधिका कश्यप, अमरीश श्रीवास, बल्लू राठौर, वीरेंद्र राठौर, रामेश्वर साहू सहित भारी संख्या में लोग इस शानदार आयोजन में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें