CHHATTISGARH : किसान से मारपीट करने वाली भाजपा नेत्री और सहयोगियों पर एफआईआर दर्ज

किसान से मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
कोरबा / जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण किसान के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने भाजपा नेत्री ज्योति महंत और उनके सहयोगियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 7 जून की शाम को वह और उसका भाई बैल खरीदने गए थे, जब वे वापस आ रहे थे तो ज्योति महंत और उनके सहयोगियों ने उन्हें गालियां दीं और मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ अपहरण-बंधक और वसूली की धारा में शिकायत दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बरेडिमुड़ा का रहने वाला किसान अपने बैल को लेकर आ रहा था कि इस दौरान भाजपा नेत्री भी अपने कार से जा रही थी। किसान बैल को लाते वक्त मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था और उसने सामने वाले को जिससे बात कर रहा था उसे गाली भी दिया, लेकिन भाजपा नेत्री ने इस गाली को अपने ऊपर ले लिया। रावणभाटा मैदान मार्ग में उस किसान से मारपीट की गई और उसके बाद उसे कुछ युवकों के द्वारा थाना भी लाया गया। यहां भी उसे मारा-पीटा गया।
वीडियो में नेत्री अश्लील गाली का उच्चारण कर बता रही हैं कि ग्रामीण ने किस तरह से अपशब्द का प्रयोग किया। किसान की पिटाई के दौरान आस-पास के कुछ युवा भी एकत्र हो गए और वह भाजपा नेत्री का सपोर्ट करते नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे शख्स की ओर भाजपा नेत्री का परिचित लपका और कैमरे के सामने हाथ रखकर वीडियो बनाने से मना किया।
पुलिस ने लिखित आवेदन के आधार पर 8 जून रविवार को आरोपी महिला नेत्री ज्योति महंत सहित अमन कुमार राजपूत, मुकेश राणा व साथियों के विरुद्ध धारा 296, 115 (2), 140 (3), 308 (2) तथा 3(5) bns के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित किसान के बयान दर्ज किए हैं और आगे की विवेचना की जा रही है।