
Shri Hari Rice Mill Raid
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण, कोचियों-बिचौलियों और राइस मिलों के खिलाफ राजस्व एवं खाद्य विभाग द्वारा लगातार जांच एवं छापेमारी की जा रही है।
इसी कड़ी में 23 जनवरी 2026 को विकासखंड बलौदा के ग्राम पंचायत कुदरी स्थित श्री हरि राइस मिल में खाद्य विभाग की टीम द्वारा अचानक छापेमारी की गई। जांच के दौरान राइस मिल संचालक अभिनव राठौर मौके पर उपस्थित पाए गए।
भौतिक सत्यापन में राइस मिल में 545 बोरा धान (कुल 218 क्विंटल) की कमी पाई गई। इसके अलावा मिल के रिकॉर्ड संधारण एवं संचालन में गंभीर अनियमितताएं भी सामने आईं।
जांच के दौरान टीम द्वारा राइस मिल में मौजूद 54,755 बोरा धान (कुल 21,902 क्विंटल) को प्रशासनिक अभिरक्षा में लेते हुए जब्त किया गया। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में कोचियों, बिचौलियों एवं राइस मिलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अवैध धान को समिति स्तर पर खरीदी में खपाने से रोकने के उद्देश्य से राजस्व, खाद्य, मंडी एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त उड़नदस्ता टीम द्वारा नियमित सत्यापन, गश्त एवं छापेमारी की कार्रवाई निरंतर जारी है।





