JANJGIR CHAMPA : चांपा के गौरव श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा भवन को बिना सूचना दिए तोड़ा, डोगाघाट मंदिर ट्रस्ट समिति के खिलाफ पुलिस में हुई शिकायत
जांजगीर-चांपा / चांपा कुश्ती व्यायाम को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले स्व. गुरुजी मोहित राम यादव द्वारा 1952 मे स्थापित श्री हनुमान व्यायाम शाला अब नहीं रहा। तपसी बाबा एवं अयोध्या के महाराज द्वारा खुलवाए श्री हनुमान व्यायाम शाला लगता है अब कहानी मे गुम हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्व. गुरुजी मोहित राम यादव के सुपुत्र श्री हनुमान व्यायाम शाला के अध्यक्ष गिरधारी यादव ने जिला पुलिस अधीक्षक कलेक्टर एसडीएम सहित थाना प्रभारी को शिकायत पत्र लिखकर डोगाघाट चांपा में स्थित श्री हनुमान व्यायाम शाला भवन को बिना सूचना दिए तोड़ने वालों पर एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग की है। अपने शिकायत पत्र में गिरधारी यादव ने बताया कि स्व गुरुजी मोहित राम यादव द्वारा 1952 में डोंगाघाट मंदिर परिसर पर श्री हनुमान धर्मशाला की स्थापना की गई थी तब से लेकर अब तक इन 72 वर्षों में इस व्यायाम शाला मे चापा नगर के जाने-माने अनेकों व्यक्तियों ने दंड बैठक व्यायाम अखाड़ा की है. साथ कुश्ती भी खेला है। वहीं इस समिति द्वारा चांपा में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती ने नगर का नाम पूरे राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
पुलिस को दिए शिकायत पत्र में शिकायतकर्ता ने कहा है विगत 14 सितंबर को 2024 को डोंगाघाट मंदिर ट्रस्ट के सदस्य जिनमें किशोर मोदी, नंदकुमार देवांगन, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, हनुमान प्रसाद देवांगन, बलारा सहित दीपक सिंघानिया मौजूद थे. उन्होंने अखाड़ा शाला भवन को हटाने का प्रस्ताव रखा था जिसे चांपा नगर की प्राचीन धरोहर बताते हुए हटाने का विरोध किया था तब समिति के सदस्यों ने इस संबंध में उपयुक्त जगह देखकर देने की बात करते हुए जगह आवंटन के पश्चात अखाड़ा भवन को तोड़े जाने का प्रस्ताव रखा था. किंतु ऐसा नहीं हुआ और अचानक विगत दिनों चुपचाप चोरी से श्री हनुमान व्यायाम शाला का ताला तोड़कर बलात अखाड़ा भवन में स्थापित हनुमान जी की मूर्ती व गुरुजी मोहित राम यादव की मूर्ति व्यायाम सामग्री झंडा पूजा सामान बर्तन सहित अखाड़ा के अंदर आवश्यक वस्तुओं को न जाने कहां रख दिया है जो अज्ञात है। इस घटना की सूचना पाकर गिरधारी यादव ने मौके पर जाकर देखा उसके पश्चात पुलिस प्रशासन से डोगाघाट मंदिर ट्रस्ट के पुजारी नारायण दास सहित मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
गिरधारी यादव ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट लिखाने वे चांपा थाना गए थे यहां पर टीआई नरेश पटेल ने उन्हें जमीन के मालिकाना हक संबंधी गोल मटोल बात करते हुए न ही आवेदन लिया और न ही FIR के लिए राजी हुए जिसकी शिकायत जिला पुलिस अधिक्षक से की गई है. जबकि उन्हें बताया गया था कि 72 सालों से यहां कब्जा श्री हनुमान व्यायाम शाला का है और व्यायाम शाला का ताला तोड़कर मूर्तियां और सामग्री की चोरी हुई है उसके बाद भी थाना प्रभारी ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया।
नहीं हुई कार्यवाही तो लूंगा न्यायालय की शरण
गिरधारी यादव ने पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने पर इस मामले को न्यायालय में मुकादमा दर्ज कर एफ.आई.आर. करवाने की बात की है।