
Chhattisgarh
जांजगीर चाम्पा / सुनसान जगह पर अकेली महिला से छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27.06.2024 को शाम करीब 06.00 बजे अपने घर के सामने खेत के आम पेड़ से आम खाने गई थी। उसी समय आरोपी अनिल रात्रे प्रार्थिया को देखकर उसके पास आकर बेईजत्ती करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगा। तभी पीड़िता जोर-जोर से चिल्लाई जिसे सुनकर उसकी छोटी बहन वहां आई तो आरोपी अनिल रात्रे उसे गाली-गलौच किया और वहां से भाग गया, कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया।
महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की पातासाजी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनिल कुमार रात्रे पिता जगत रात्रे उम्र 32 वर्ष निवासी कोहका थाना शिवरीनारायण को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया।