Coronavirus : फिर लौटा कोरोना… स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली / भारत में एक बार फिर कोविड-19 का संकट मंडरा रहा है। देश के लोगों को एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronaries) डराने लगा है। देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ने लगे हैं। बढ़ते मामलों के बीच सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। सरकार ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की और सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोविड से निपटने की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में करीब तीन सालों बाद कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। दिल्ली के अलावा गुजरात, हरियाणा, केरल और कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
देश में पैर पसार रहा कोरोना
देशभर में वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस बार कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है। इस नए VARIANT का नाम Covid-19 JN.1 है। भारत में अब तक कोरोना के 261 नए मामले मिले हैं। केरल में सबसे ज्यादा 95 केस हैं।
देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में 20, यूपी में 4, हरियाणा में 5 और बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह देश में अब तक कोरोना के 312 एक्टिव केस हैं।
गुजरात अब तक कुल 40 मामले आ चुके, जिनमें 33 एक्टिव हैं। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर पंकज सिंह ने बताया कि गुरुवार तक राजधानी में 23 केस दर्ज किए गए हैं। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में 4 नए मरीज सामने आए। तीन मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक अस्पताल में भर्ती है। वहीं, हरियाणा में 48 घंटे में 5 मरीज मिले हैं। इनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। इन सभी मरीजों की कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
कोरोना वायरस के लक्षण
बुखार या ठंड लगना – शरीर का तापमान बढ़ना या ठंड महसूस होना
खांसी – सूखी खांसी या कभी-कभी बलगम वाली खांसी।
सांस लेने में तकलीफ – सांस फूलना या सांस लेने में कठिनाई।
थकान – अत्यधिक थकावट या कमजोरी महसूस होना।
शरीर में दर्द – मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द।
स्वाद या गंध की हानि – खाने का स्वाद न आना या गंध महसूस न होना।
कोरोना वायरस से बचाव
भीड़-भाड़ वाली जगहों, खासकर बंद स्थानों में मास्क का उपयोग करें।
बार-बार साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएँ या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र का उपयोग करें।
दूसरों से कम से कम 1-2 मीटर की दूरी बनाए रखें।
खांसते या छींकते समय टिश्यू या कोहनी से मुँह और नाक ढकें।
बुखार, खाँसी, या साँस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।