JANJGIR CHAMPA : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
JANJGIR CHAMPA
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री जी के छायाचित्र पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों ने सुशासन दिवस पर सत्य निष्ठा की शपथ भी ली। सुशासन दिवस के मौके पर जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं सभी ग्राम पंचातयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत को विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में विज्ञान के क्षेत्र में दिनों दिन उन्नति की और पोखरण में परमाणु बम का सफल परीक्षण कर भारत को परमाणु देश के रूप में सशक्त बनाया। उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखित कविताओं का पाठ कर उन्हे नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप संचालक पंचायत अभिमन्यु साहू ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उनके किये गये कार्यों का अनुसरण हम सभी को अपने जीवन में करना चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गणेश राम साहू, उपेंद्र कुमार, श्रेया सिंह, देवेन्द्र यादव, अमरीश श्रीवास, राकेश निराला, नरेश कांत, गायत्री साहू, पुष्पादेवी महंत, विमला साहू, रेवती साहू, शोभा वर्मा, योगेश्वरी थवाईत सहित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सुशासन दिवस के अवसर पूर्व प्रधानमंत्री के जीवनी पर प्रकाश डाला।
25 दिसंबर से एक सप्ताह तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। सुशासन दिवस से जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह तक विशेष स्वच्छता अभियान संचालित की जाएगी। चौक-चौराहों, उद्यान, तालाब, पंचायत भवन सामुदायिक भवन एवं सार्वजनिक परिसर में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, नागरिकों ने साफ-सफाई अभियान चलाते हुए सुशासन दिवस मनाया।गांव – गांव में मनाया गया सुशासन दिवस
सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में स्थापित अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की छायाचित्र पर माल्यपर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान सुशासन दिवस की शपथ भी दिलाई गई।