JANJGIR CHAMPA : कलेक्टर ने कुष्ठ रोग की जांच कराने आए लोगों को दिया गुलाब का फूल, बच्चों को बांटी चॉकलेट, शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो की जांच करने के दिए निर्देश
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा /कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन पर जिले में नये कुष्ठ रोगी की पहचान के लिए 30 जनवरी से 13 फरवरी 2024 तक शिविर लगाकर जांच की जा रही है। आज कलेक्टर छिकारा अकलतरा के वार्ड क्रमांक 15 में लगाए शिविर में पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने स्क्रीन स्मियर का टेस्ट सर्वे कार्य का अवलोकन किया एवं आम जनता को कुष्ठ से संबंधित जानकारी और आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में जिन लोगों के द्वारा टेस्ट कराया गया उन सभी को गुलाब का फूल एवं बच्चों को चॉकलेट भी उनके द्वारा बाटी गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य एवं अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्कर्ष तिवारी, विकासखंड अकलतरा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेंद्र सोनी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबन्धक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पार्थ प्रताप सिंह, के.के. थवाईत, एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।