JANJGIR CHAMPA : कलेक्टर ने उद्योग से जुड़़े विभिन्न विभाग की ली बैठक, श्रम, उद्योग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा और खनिज विभाग को दिए आवश्यक निर्देश
Janjgir Champa
जांजगीर चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने श्रम विभाग, उद्योग विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा और खनिज विभाग की विभागीय कार्यों की गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने खनिज विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में स्वीकृत चूना पत्थर, डोलोमाइट, रेत की खदानों की जानकारी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने राजस्व लक्ष्य, प्राप्त लक्ष्य के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी ली और राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अवैध खदानो, भंडारण एवं परिवहन की प्रकरणों पर गंभीरता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रमिकों का सतत रूप से मेडिकल परीक्षण किया जाए। उन्होंने मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखने, श्रमिकों को निर्धारित मापदंड के अनुरूप वेतन बोनस दिए जाने सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर निर्देश दिए। कलेक्टर ने श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि श्रमिकों का पंजीयन किया जाए और उन्हें मिलने वाली विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने श्रमिकों के पंजीयन कराने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले से पलायन को रोकने के उपाय करते हुए श्रमिकों को अधिक से अधिक महात्मा गांधी नरेगा सहित अन्य विभागीय योजनाओं लाभ दिलाने कहा। कलेक्टर उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को पंजीयन कराने के साथ योजनाओं का लाभ दिया जाए और उद्योग संचालित करने वालों का पंजीयन भी नियमित रूप से किया जाए। उन्होंने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, खनिज विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के अधिकारी उपस्थित थे।