
National News
मणिपुर के इतिहास की सबसे बड़ी बैंक डकैती में नकाबपोश बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की उखरुल ब्रांच को लूट लिया और 18. 85 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। बैंक उखरुल टाउन के मध्य में व्यूलैंड में स्थित है। और इसमें 11 कर्मचारी है। शाम करीब 5:40 बजे नकाबपोश लोगो ने पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य द्वार की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर बैंक को लूट लिया। बैंक कर्मचारियों के अनुसार हथियारबंद 8-10 नकाबपोश लोग बैंक में घुस आए और उन्हें रस्सी से बांधने के बाद शौचालय में बंद कर दिया।इसके बाद नकाबपोश लोगो ने बैंक के प्रभारी प्रबंधक को बंदूक की नोक पर तिजोरी खोलने के लिए मजबूर किया और 18.85 करोड़ रुपये लूट लिए। कथित तौर पर, बैंक को 10 मिनट के भीतर लूट लिया गया था। जबकि घटना के समय केवल एक सुरक्षा कर्मी मुख्य द्वार पर पहरा दे रहा था। नकाबपोश लोग लापरवाही से अंदर गए और बड़ी रकम लेकर फरार हो गए उखरुल के एसपी निंगशेम वाशुम के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम पंजाब नेशनल बैंक पहुची. और जमीनी स्तिथि का जायजा लिया एसपी के अनुसार आस-पास के इलाकों में आवश्यक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। और सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास जारी है. पुलिस ने अपराधियों की पहचान की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज भी देखी है।