छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : SBI बैंक में शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले एक नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा /  जांजगीर शहर के नैला रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मे रात्रि में शटर का ताला को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले 01 नाबालिग सहित 2 आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक शाखा नैला प्रबंधक द्वारा दिनांक 13.06.25 को बैंक को बंद करने के बाद अपने घर चला गया था, दो दिन अवकाश होने पर दिनांक 16.06.25 को बैंक आया तो देखा कि बैंक के नीचे का ग्रिल, शटर का ताला एंव ऊपर का ग्रिल का शटर का ताला टूटा हुआ था, कुछ सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। रकम की चोरी नही हुई थी लेकिन चोरी का प्रयास हुआ था, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 553/2025 धारा 33 (4), 305 (ए), 62,3 (5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया।

बैंक में सेंधमारी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में सायबर टीम द्वारा बैंक में लगे CCTV फुटेज का बारीकी से अवलोकन पर दो अज्ञात आरोपी घटना करते दिखे। तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर CSP जांजगीर कविता ठाकुर के नेतृत्व में कोरबा टाउन से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, पूछताछ में आरोपी विजय यादव ने बताया कि वह अपने एक नाबालिग साथी के साथ 13 जून को रात्रि में कोरबा से बाइक से चोरी करने के नियत से जांजगीर आया था और बैंक के शटर के ताला को तोड़कर बैंक अंदर जाकर रकम ढूंढा, रकम नहीं मिलने पर वह वापस घर कोरबा चला गया। जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, एवं प्रकरण में शामिल नाबालिग बालक को किशोर न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

आरोपी विजय यादव पिता शिवराज यादव उम्र 24 वर्ष निवासी धनवार पारा कोरबा -थाना कोरबा जिला कोरबा

 

Related Articles

Back to top button