JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : झपटमारी मामले में फरार 2 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा / बलौदा पुलिस ने झपटमारी के मामले में फरार 2 महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त 2024 को भिलाई निवासी दीपक खूंटे का ग्राम काठापाली में रास्ता रोककर आरोपियों ने उसके जेब में रखे 10 हजार रुपये, हाथ में पहने चांदी का ब्रेसलेट और कान के सोने के बाली को छीन कर भाग गए, उनका पीछा करने पर बेल्ट, स्टम्प, डण्डा से मारपीट किये है, सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 290/24 धारा 304 (1),115 (2),126 (2),3,(5) भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
झपटमारी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। बलौदा पुलिस द्वारा आरोपियों की लगातार पातासाजी की जा रही थी। जांजगीर चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आरोपियों की गांव में आने की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपियों को उनके घर से पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से छीने हुए चांदी का ब्रेसलेट एवं सोने की बाली किमती 8000/ रू को बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1. दिलीप कुर्रे (45 साल)
2. विक्रम कुर्रे (32 साल)
3. शैलेन्द्र कुर्रे (19 साल)
4. सरस्वती कुर्रे (25 साल)
5. गंगोत्री कुर्रे (35 साल) सभी निवासी ग्राम काठापाली थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ. ग.)