छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : डकैती का प्रयास करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस सहित हथियार बरामद

जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई!

जांजगीर-चांपा / जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, चाकू, सब्बल, नकाब और मोटरसाइकिल बरामद की है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

20251006 155358 Console Crptech

रात 2 बजे दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ा

पुलिस के अनुसार, 5 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे राहुल अग्रवाल (32 वर्ष) निवासी श्याम सुपर मार्केट, पेंड्री रोड जांजगीर ने सूचना दी कि उसकी दुकान का शटर तोड़ा जा रहा है। राहुल और उसके पिता मौके पर पहुंचे तो तीन नकाबपोश आरोपी भाग निकले, लेकिन रात्रि पेट्रोलिंग टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया।

पूछताछ में सामने आए बाकी आरोपी

पकड़े गए आरोपियों — मनीष बनवा, चैतन्य दिनकर उर्फ चमन, और हितेश दिनकर ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी की योजना बना रहे थे और उनके पास एक पिस्टल व कारतूस हैं। जांच में दो अन्य आरोपी जितेंद्र दिनकर और तरुण सूर्यवंशी के नाम सामने आए, जिन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया।

जब्त सामान

01 नग पिस्टल, 05 नग कारतूस, 01 नग चाकू, 02 नग सब्बल, 02 नग नकाब, 01 नग मोबाइल, 01 नग मोटरसाइकिल

गिरफ्तार आरोपी 

1 मनीष कुमार बनवा पिता रामेश्वर प्रसाद बनवा (26 वर्ष), ग्राम अफरीद थाना सारागांव, हाल लक्की डेयरी के पीछे जांजगीर
2 चैतन्य दिनकर उर्फ चमन पिता देवानंद दिनकर (19 वर्ष), ग्राम तागा थाना मुलमुला
3 हितेश दिनकर पिता देवानंद दिनकर (21 वर्ष), ग्राम तागा थाना मुलमुला
4 जितेंद्र दिनकर पिता बद्री प्रसाद दिनकर (26 वर्ष), ग्राम पूटपुरा थाना जांजगीर
5 तरुण सूर्यवंशी पिता पुरन दास सूर्यवंशी (22 वर्ष), निवासी भाटापारा थाना जांजगीर

मामला दर्ज

अपराध क्रमांक 907/25 धारा 331(4), 305(ए), 310(4), 3(5), 312, 296, 351 बीएनएस एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज।

पुलिस टीम की सराहना

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक मणिकांत पांडे, उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान, सत्यम चौहान, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आरक्षक गोविंदा बंजारे एवं सुनील सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button