
पुराने केस को वापस न लेने पर युवक पर चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी शिवम यादव को घेराबंदी कर पकड़ा
जांजगीर-चांपा / पुराने केस की रंजिश को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को थाना जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवम यादव (20 वर्ष), को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
थाना जांजगीर पुलिस के अनुसार, दिनांक 08 अक्टूबर 2025 की रात्रि लगभग 11:30 बजे आकाश यादव अपने घर के पास था, तभी आरोपी शिवम यादव वहां पहुंचा और पुराने केस को वापस लेने की बात कहकर विवाद करने लगा। जब आकाश यादव ने केस वापस लेने से इनकार किया, तो आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया।
घटना की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।
आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5), 118(1) बी.एन.एस. तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।