छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : चंद घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, गला घोंटकर की हत्या, आत्महत्या का रूप देने शव को फंदे से लटकाया, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / सारागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमरीद में ठेकेदार प्रेमलाल पाण्डेय के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मृतक आरोपियों को ठेकेदारी कार्य मे प्रतिस्पर्धा और मारने की धमकी देता था। इसी बात को लेकर आरोपियों ने रस्सी से गला घोंटकर पहले हत्या कर दी, फिर शव को फांसी के फंदे पर टांग दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो हत्या का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

IMG 20250718 WA0396 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 17 जुलाई 2025 को थाना सारागांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कमरीद निवासी कीर्तन गबेल के नव निर्मित मकान में किराये से रहने वाले प्रेमलाल पाण्डेय (62 वर्ष) निवासी बीरसिंगपुर जिला शहडोल (म.प्र.) का शव फांसी के फंदे में लटका है। सूचना पर सारगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

जांच के दौरान सारागांव पुलिस को प्रथम दृष्टया प्रेमलाल पाण्डेय की मौत संदेहास्पद होने पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। प्रकरण में हत्या की आशंका होने पर जांजगीर-चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय द्वारा मामले की जांच एवं अज्ञात आरोपी की और गिरफ्तारी के लिए जिला सायबर सेल की टीम को आदेशित किया। एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में तथा SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में सायबर सेल और सारागांव पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण एवं मृतक से संबंधित सभी पहलुओं पर बारिकी से जांच और तकनीकि जानकारी एकत्र कर आरोपी भीष्मनारायण उर्फ राहुल और हेमराज पटेल को हिरासत में लिया।

पूछताछ में पहले तो आरोपी गोलमोल जवाब देते रहे फिर मनोवैज्ञानिक एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि मृतक प्रेमलाल पाण्डेय ठेकेदारी कार्य के प्रतिस्पर्धा एवं वर्चस्व बनाने के लिये आये दिन मारने की धमकी देकर अश्लील गाली-गलौच करता था। घटना के एक दिन पहले भी अश्लील गाली-गलौच देकर जान से मारने की धमकी दिया था। इसी बात को लेकर दोनों आरोपियों ने प्रेमलाल को सबक सिखाने के लिए उसकी हत्या करने की योजना बनाई।

16 जुलाई 2025 की रात दोनों मोटरसाइकिल से गए और प्रेमलाल के किराये के घर से 01 कि.मी. दूर अपने बाइक को खड़ा  कर दिए और पैदल चलकर उसके घर पहुंचे, और प्रेमलाल मारपीट किए वहीं कमरे में रखे एक नायलोन की रस्सी से गला घोंटकर प्रेमलाल को मौत के घाट उतार दिए. पुलिस से बचने के लिये दोनों आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए कमरे के सीढ़ी में रस्सी बांधकर प्रेमलाल को फांसी से टांग दिये।

गिरफ्तार आरोपी
01. भीष्मनारायण उर्फ राहुल पिता गणेश प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रं. 01 रगोली थाना सनोधा जिला सागर (म.प्र.)

2. हेमराज पटेल पिता राजाराम पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी तिलक गंज पन्ना लाल का बगीचा थाना बड़े बाजार सागर जिला सागर (म.प्र.)

Related Articles

Back to top button