छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Murder
जांजगीर-चांपा / पुरानी रंजिश में युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को बिर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राज केवट पिता अमरनाथ केवट (19 वर्ष), कृष्ण कुमार पटेल पिता बंशीलाल पटेल (27 वर्ष) मोहन लाल पटेल पिता बंशीलाल पटेल (21 वर्ष) सभी निवासी डभराखुर्द थाना बिर्रा एक राय होकर मृतक चित्रांशु पटेल को पुरानी रंजिश में लात, मुक्का, लाठी डंडे से मारकर हत्या कर दिए। जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र0 23 / 2025 धारा 296,115 (2), 351 (2), 192 (2), 109,103 (1) बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के 3 आरोपी घटना दिनांक से फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।