छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : लूट की वारदात का खुलासा — एक नाबालिक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

युवक से मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूटने वालों को पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा

जांजगीर-चांपा / थाना चांपा पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रार्थी और उसके साथी के साथ मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूटी थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹2000 नगद, 01 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

IMG 20251102 WA0338 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सोनू सिदार, निवासी मोहंदीखुर्द (सक्ती) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एडवांस कंप्यूटर शक्ति में CCTV लगाने का काम करता है। दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को अपने मित्र लक्षद्वीप के साथ बारात में चांपा आया था। दोपहर लगभग 2:30 से 3:00 बजे के बीच नया बस स्टैंड के पास शराब भट्टी में शराब खरीदते समय तीन युवक मोटरसाइकिल से आए और मारपीट कर ₹3500 एवं एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर थाना चांपा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं एसडीओपी चांपा श्री यदुमणी सिदार को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर निरीक्षक जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज का विश्लेषण किया, जिसमें तीन युवक बाइक से जाते दिखाई दिए। बाइक नंबर के आधार पर शंकर नगर और भोजपुर क्षेत्र में दबिश दी गई और एक नाबालिक सहित तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी

  • 1️⃣ रितिक सिंह पिता अजय सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी भोजपुर, चांपा
  • 2️⃣ तुषार बरेठ पिता संतोष बरेठ, उम्र 18 वर्ष, निवासी शंकर नगर, चांपा
  • 3️⃣ एक नाबालिक बालक

 बरामदगी

  • आरोपी रितिक सिंह से ₹1000, लूटा गया मोबाइल और मोटरसाइकिल
  • आरोपी तुषार बरेठ से ₹500
  • नाबालिक आरोपी से ₹500
    कुल ₹2000 की नकदी बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने टीम को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button