जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : जंगल सफारी में वन्य जीवों की मौत के मामले में होगी विभागीय कार्रवाई, पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश ने सदन में उठाया मामला

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जंगल सफारी में 74 वन्यजीवों की मौत के मामले में जंगल सफरी में तैनात डॉक्टरों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किये गए। कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने कहा, जंगल सफारी में जिस डॉ राजेश वर्मा को तैनात किया गया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है और तीन साल तक निलंबित रहे हैं। वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि मामले में तीन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20240229 WA0221 1 Console Crptech

प्रश्नकाल में यह मामला उठाते हुए कांग्रेस विधायक हरबंश ने कहा, नवा रायपुर जंगल सफारी में 74 वन्यजीवों की मौत वहां पर प्रशिक्षित वन कर्मियों के न होने के कारण हुई है। मामले में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी। वन मंत्री ने जवाब दिया कि नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में 2023 से जनवरी 2024 के दरमियान 74 वन्य जीवों की मौत हुई है।

images 2024 02 29T200549.559 Console Crptech

इनमें से 58 जीवों की मौत नेचुरल है। बाकी की मौत अलग-अलग वजहों से हुई है। वन मंत्री ने बताया कि जंगल सफारी के वन्यजीवों को आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने विधानसभा में इस पूरे मामले की केंद्रीय एजेंसी सेंट्रल जू अथॉरिटी से जांच कराने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें