छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA: 61 लाख रुपये से अधिक के अवैध मादक पदार्थ का नष्टीकरण

PIL कोटाडबरी चांपा के प्लांट में गांजा, नशीली सिरप व टेबलेट जलाकर किया गया नष्ट

जांजगीर-चांपा/ जिला पुलिस जांजगीर-चांपा द्वारा जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति जांजगीर-चांपा के साथ मिलकर आज दिनांक 29 दिसम्बर 2025 को जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों से जप्त किए गए अवैध मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण किया गया।

यह नष्टीकरण प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (PIL), चांपा के कोटाडबरी स्थित प्लांट की भट्ठी (Furnace) में किया गया। जप्तशुदा मादक पदार्थों के प्रकरणों का विधिक निराकरण हो जाने के पश्चात यह कार्रवाई संपन्न की गई।

नष्टीकरण का विवरण

  • गांजा – 115 किलो 452 ग्राम
    (अनुमानित कीमत ₹57,50,000)
  • नशीली टेबलेट – 35,833 नग
    (अनुमानित कीमत ₹3,40,000)
  • नशीली सिरप – 616 नग
    (अनुमानित कीमत ₹47,608)

कुल अनुमानित कीमत: ₹61 लाख से अधिक

नष्टीकरण की कार्यवाही में उपस्थित अधिकारी

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, नीलिमा डीग्रस्कर (सहायक आयुक्त आबकारी, जांजगीर-चांपा), डॉ. खेमचंद साहू (जूनियर वैज्ञानिक, पर्यावरण संरक्षण अधिकारी, बिलासपुर), प्रदीप जोशी (रक्षित निरीक्षक), प्रधान आरक्षक देवनारायण रत्नाकर, जगदीश्वर प्रसाद, श्याम सुंदर जांगड़े (जिला अपराध शाखा, जांजगीर-चांपा) सहित प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, चांपा के प्रबंधक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध जांजगीर-चांपा पुलिस की सख्त नीति को दर्शाती है।

Related Articles

Back to top button