CGMSC SCAM : EOW की बड़ी कार्रवाई, CGMSC घोटाले में 5 अधिकारी गिरफ्तार

Chhattisgarh
रायपुर / छत्तीसगढ़ में घोटालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। 411 करोड़ रुपये के CGMSC घोटाला मामले में EOW ने 5 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी अधिकारियों को पूछताछ के लिए शुक्रवार को EOW के ऑफिस बुलाया गया है। रायपुर के स्पेशल कोर्ट में इन सभी को पेश किया गया है।
बताया जा रहा है कि, EOW ने स्वास्थ्य विभाग के दो GM समेत विभाग के डेप्युटी डायरेक्टर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीजीएमएससी महाप्रबंधक तकनीशियन के पद पर रहे बसंत कुमार कौशिक, जीएम (उपकरण) कमलकांत पाटनवार, बायोमेडिकल इंजीनियर दीपक कुमार बांधे, छिरोद रौतिया और स्वास्थ्य विभाग स्टोर इंचार्ज डॉ अनिल परसाई को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, CGMSC घोटाले में अधिकारियों और कारोबारियों ने सरकार को 411 करोड़ रुपए का कर्जदार बना दिया। IAS, IFS समेत अफसरों ने मिलीभगत कर सिर्फ 27 दिनों में 750 करोड़ रुपए की खरीदी कर ली। इस केस में मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा EOW की रिमांड पर है।