
जांजगीर चांपा / जांजगीर क्षेत्रांतर्गत खोखसा ओवर ब्रिज के पास सड़क की मांग को लेकर चक्का जाम करने वाले विधायक व्यास नारायण कश्यप, ग्राम जर्वे के सरपंच सहित 11 के विरुद्ध जांजगीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 30 जून को लगभग 11 बजे ग्राम जर्वे के सरपंच, विधायक व्यास कश्यप एवं जनप्रतिनिधी सहित अन्य लोगों के द्वारा अपने अन्य सहयोगी महिला पुरुष के साथ मिलकर खोखसा ओवर ब्रिज के पास से जर्वे (च) होते हुये पिथमपुर तक जाने वाले मार्ग अत्यधिक खराब होने कि बातों को लेकर खोखसा ओवर ब्रिज में अवागमन को अवरुद्ध करते हुये चक्का जाम किया गया था। जिसमें आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही चक्का जाम करने वाले लोगों के द्वारा स्कूली बच्चों को इस प्रयोजन में शामिल करना भी भारतीय न्याय संहिता व बालको की देखरेख संरक्षण अधिनियम के नियमों का भी उल्लंघन किया गया है। जिसको ध्यान में रखते हुए जांजगीर पुलिस द्वारा चक्काजाम करने वालो के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। प्रकरण में शीघ्र आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।
इनके के विरुद्ध दर्ज हुआ है मामला
ग्राम पंचायत ज़र्वे सरपंच उत्तरा कस्यप पति कमल कस्यप, जर्वे उप सरपंच योगेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर, विधायक व्यास कश्यप, पार्षद वार्ड नंबर 4 अरमान खान, जनपद सदस्य डिगेश्वर यादव, बीडीसी टंकेश्वर यादव, पंच जर्वे संजय यादव, ग्रामीण, जन गोपाल कश्यप, किशोर सिंह, प्रियांश तिवारी, गिरधारी कश्यप, किसान नेता संदीप तिवारी मेहदा