जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित करने D.EL.ED. प्रथम वर्ष डाइट के छात्रों ने DEO को सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / आज डी. एल. एड.(D.EL.ED) प्रथम वर्ष डाइट जांजगीर के छात्र छात्राओं द्वारा आगामी होनी वाली शिक्षक भर्ती की परीक्षा हाल में अध्ययनरत प्रशिक्षार्थियों को भी शामिल करने एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु अतिरिक्त समय प्रदान कराने डीईओ को ज्ञापन सौंपा गया है।

IMG 20240314 WA0191 Console Crptech

वर्तमान में डी.एल.एड. प्रथम वर्ष 2023-24 के नियमित छात्राध्यापक से (प्रशिक्षार्थी) है। छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी होने वाली शिक्षक भर्ती की परीक्षा में हाल ही में माननीय सुप्रीम कोर्ट व संचालक एनसीईआरटी रायपुर ने वर्तमान में डीएलएड प्रथम वर्ष के अध्यनरत प्रशिक्षार्थियों को भी CTET व CG TET के परीक्षा हेतु पात्र माना गया है ।

वहीं आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य में सत्र 2023-25 के मध्य यदि आयोजित होती है, तो हम डी एल एड प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक (प्रशिक्षार्थी) को डी एल एड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष 2024 में उत्तीर्ण होने के पश्चात APPEARED परीक्षार्थी 2025 हेतु रहेंगे । जिन्हें शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने तथा अपने दस्तावेज सत्यापन हेतु अतिरिक्त समय प्रदान करने की कृपा करें ताकि समस्त डी एल एड प्रथम वर्ष 2023-24 के छात्राध्यापक आगामी आयोजित होने वाले शिक्षक भर्ती में सम्मिलित हो सके ।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें