JANJGIR CHAMPA : कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से पीड़ित महिला को शिकायत करना हुआ आसान, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ऑनलाईन शिकायत के लिए शी-बॉक्स पोर्टल लांच
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करने के लिये महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा ऑनलाईन शिकायत प्रबंधन प्रणाली शी-बॉक्स पोर्टल लांच किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि यह पोर्टल कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के तहत् शिकायतों को दर्ज करने और ट्रैक करने में मदद करता है। इस पोर्टल के माध्यम से महिलाऐं आसानी से गोपनीयता के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करा सकती है। यह पोर्टल शिकायतकर्ता की जानकारी को छिपाता है और गोपनीयता बनाये रखता है।
इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिये पीड़ित महिला या कोई अन्य शिकायतकर्ता की ओर से आगे आ सकता है। शी-बॉक्स पोर्टल के आने से पीड़िता को समिति के समक्ष शिकायत करने हेतु उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, अपितु पीड़िता इसकी शिकायत गूगल में शी-बॉक्स पोर्टल के वेब साईट https://shebox.wcd.gov.in/ में जाकर कर सकती है। यदि शिकायत जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति (सबब) या आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के पोर्टल पर पंजीकृत है तो शिकायत अपने आप जमा हो जायेगी और संबंधित समिति को कार्यवाही हेतु स्थानांतरित कर दी जायेगी तथा संबंधित समिति के द्वारा उक्त अधिनियम के प्रावधानुसार पीड़िता की शिकायत पर कार्यवाही गोपनीय तरीके से की जावेगी।