JANJGIR CHAMPA : मिनी माता 51 वीं पुण्यतिथि व नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन
जांजगीर-चांपा / जिले के सतनाम सेवा समिति लछनपुर केराझरिया चांपा सतनाम भवन गुरु घासीदास स्मारक व मिनीमाता सभा स्थल लछनपुर में स्व. मिनी माता की 51 वीं पुण्यतिथि व नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्ष कामेश्वर धैर्य केडी ने परिवार के साथ जैतखाम की पूजा आरती की सतनाम समाज के अध्यक्ष कामेश्वर धैर्य केडी ने कहा मिनीमाता जिन्हें गुरु माता के नाम से जाना जाता है उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए फिर देख के अंतर्मन से श्रद्धांजलि अर्पित की है सतनाम समाज के अध्यक्ष केडी मिनीमाता छत्तीसगढ़ का पहली महिला सांसद की बाल विवाह दहेज प्रथा दूर करने के लिए आवाज उठाई तो गरीब अशिक्षा दूर करने के लिए भी काम करती रही अनाथ व पीड़ितों की सेवा करना जीवन का प्रमुख लक्ष्य रहा उन्होंने समाज का पिछड़ापन दूर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया कामेश्वर धैर्य ने बताया मिनी माताजी ने छुआछूत मिटाने के लिए दिन रात किया जिसमें मिनीमाता को लोग मसीहा के रूप में देखा करते थे उनसे जुड़े हुए संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ की राजमाता कहा जाता है जब वह किसी राजघराने से नहीं आती थी छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें राजमाता जैसा सम्मान दिया जांजगीर-चांपा जिले के सतनाम समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे साथी छत्तीसगढ़ लोक कला मंच की प्रस्तुति हुआ।