छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : धारदार हथियार लहराकर लोगों को धमकाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए जांजगीर पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर लोहे का धारदार हथियार लहराते हुए लोगों को डराने, धमकाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जांजगीर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए जांजगीर थाना क्षेत्रांतर्गत शांति व्यवस्था बनाने के लिए लगातार पेट्रोलियम एवं सघन गस्त किया जा रहा है। असामाजिक तत्वों के व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में जांजगीर पुलिस को शहर टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि बुधवारी बाजार जांजगीर एवं शिव मंदिर के पास लोहे का धारदार कत्तानुमा हथियार लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलने पर थाना जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर आरोपी नागेश्वर उर्फ नागपाल निवासी बी डी महंत नगर जांजगीर और अरुण श्रीवास निवासी को भीमा तलाब के पास घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके कब्जे से धारदार कत्तानुमा हथियार बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें