JANJGIR CHAMPA NEWS : खुद को MBBS का छात्र और पिता को कर्नल बताकर लाखों की ठगी, यूपी के 2 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जिले से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, अपने आप को MBBS का छात्र और पिता को आर्मी का लिफ्टिेनेंट का कर्नल बताकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले उत्तर प्रदेश के 2 आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रमोद कुमार पाण्डेय (उम्र 46 वर्ष) निवासी जांजगीर ने दिनांक 25.06.2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी और उसका परिवार दिनांक 13 मई से 20 मई तक हरिद्वार ऋषिकेश, देव प्रयाग और मसूरी (उत्तराखण्ड) घूमने के लिये गये थे. ट्रेन में सफर के दौरान कृष्णानंद सिंह नाम का एक लड़का मिला जो खुद को एम.बी.बी.एस.-द्वितीय वर्ष एम्स ऋषिकेश का छात्र होना बताया। सफर के दौरान प्रमोद पाण्डेय का बैग ट्रेन में चोरी हो गया। तो कृष्णानंद ने रेल्वे पुलिस में अपनी पहचान बताते हुए बैग वापस करा देने की बात कही. वहीं आरोपी ने अपने खाते में 92,00,000₹ का बैंलेंस दिखाया था जिससे प्रमोद उसकी बातों में आकर उस पर विश्वास करते हुए कृष्णानंद द्वारा 16 मई को रकम की मांग करने पर 50,000रु फोन-पे के माध्यम से उधार दिया था। जिसे कृष्णानंद ने 18 मई को वापस कर दिया था। 20 मई को प्रमोद पाण्डेय अपने परिवार के साथ वापस घर आ गया था। वहीं चोरी हुये बैग को कृष्णानंद सिंह मिल गया है बोलकर प्रमोद को कुरियर के माध्यम से वापस भेज दिया। जिससे कृष्णानंद पर प्रमोद पाण्डेय का विश्वास और भी बढ़ गया।
26 मई को दोपहर 02 बजे प्रमोद को मोबाईल नंबर 6393509833 से कृष्णानंद सिंह फोन कर बोला कि चण्डीगढ़ में जमीन रजिस्ट्री कराना है पैसो की बहुत जरुरत है कहकर किसी व्यक्ति को अपना पिता बताकर प्रमोद पाण्डेय से बात कराया और बोला कि दो दिन में रकम वापस कर दूंगा। कृष्णानंद की बातों में आकर प्रमोद ने उसके एक्सिस बेैंक के खाता में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से 6,50,000 रुपये ट्रांसफर किया। जिसके बाद कृष्णानंद ने 31 मई को 70,000₹ और 18 जून को 5,000₹ फोन पे के माध्यम से वापस किया बाकी रकम को आज देता हूं. कल देता हूं कहकर टाल मटोल कर रहा। जिसके बाद कृष्णानंद 23 जून को फिर से 5,00,000₹ की मांग करने लगा। इस बार प्रमोद पाण्डेय को अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास होने पर टोलफ्री नंबर 1930 में शिकायत कर थाना में कृष्णानंद सिंह एंव उसके साथी के विरुध्द रिपोर्ट दर्ज कराया था।
मामले के गंभीरता को देखते हुये दीगर राज्य के आरोपियों के विरूद्व जांजीगर-चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में एडिशनल एसपी उमेष कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।
प्रार्थी के द्वारा कृष्णानंद सिंह को और रकम की मांग करने पर नोटरी कराकर रकम देने का लालच देकर जांजगीर बुलाया गया। आरोपी के द्वारा प्रमोद को नैला स्टेशन के पास अकेले आने को बोला गया था। जांजगीर पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी कृष्णानंद सिंह के द्वारा प्रार्थी से रकम ठगी करना तथा सर्वेस को अपना पिता बनाकर बता कराना जुर्म स्वीकार कर लिया।
आरोपी (1) कृष्णानंद सिंह पिता रामअवतार सिंह (उम्र 24 वर्ष) निवासी विशेषपुर पो. बघौना थाना नरही जिला बलिया (उ.प्र.) (2) सर्वेश पाण्डेय पिता संतोष पाण्डेय (उम्र 24 वर्ष) निवासी देवघटा पो. हलिया थाना हलिया जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) के विरुध्द विधिवत् कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।