छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : रात में रास्ता रोककर लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

मारपीट कर स्कूटी और पैसे की लूट करने वाले आरोपियों को त्वरित कार्रवाई में न्यायिक रिमांड पर भेजा

जांजगीर-चांपा / थाना चांपा पुलिस ने 20 अक्टूबर की रात हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी हैं।

  1. जितेन्द्र उर्फ छोटू बरेठ, 20 वर्ष, धोबीपारा, चांपा
  2. सोमेश यादव, 21 वर्ष, पुराना कालेज रोड, धोबीपारा, चांपा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दिनेश यादव उर्फ दीनू अपने घर से सामान लेने जा रहा था, तभी आरोपियों ने रास्ता रोककर मारपीट कर 1800 रुपये और स्कूटी लूट ली। आरोपियों ने कहा कि तेरे कारण मैं आए दिन कोर्ट जाता हूँ, वहां 10 हजार रुपए खर्च हो चुका है, पिछले कोर्ट के खर्च के कारण पूरा पैसा आज ही चाहिए।

विवेचना के दौरान सोमेश यादव को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात स्वीकार की। लूटी गई स्कूटी और 1250 रुपये बरामद कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button