JANJGIR CHAMPA NEWS : वाशिंग पाउडर खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी, 1 महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जिले के थाना मुलमुला क्षेत्र में 80 हजार रुपए की वाशिंग पाउडर खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले महिला सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गणेश प्रसाद अग्रवाल (किराना व्यवसायी) निवासी भाठापारा जिला बलौदाबजार ने थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने वाहन 407 में एक्टीव व्हाइट वासिंग पाउडर 110 बोरी किमती 80,000/ रूपये को लोड कर चालक जितेन्द्र बांधे को मुलमुला भेजा था। वासिंग पाउडर खरीदने वाले एक व्यापारी द्वारा वाहन चालक को झांसे में लेकर वासिंग पाउडर को अपने पीकअप बोलेरो वाहन में खाली कर धोखाधड़ी से अपने साथ ले गये। सूचना रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
धोखाधड़ी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में तत्काल साइबर टीम को संदेहियों का पता तलाश करने निर्देशित किया गया। टेक्निकल इनपुट के आधार पर मुख्य आरोपी बिजेंद्र धृतलहरे को पुलिस हिरासत में लिया। पूछताछ में अन्य सहयोगी चिन्तन धृतलहरे, सपना कुर्रे के साथ ग्राम कोसा में उक्त वांसिग पाउडर को छिपाकर रखना बताया। तीनो को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ करने पर मुलमुला से धोखाधड़ी कर वाशिंग पाउडर ले जाना अपना जुर्म स्वीकार किए।
आरोपियों ने बताया की एक साथ योजना बनाकर किराना व्यवसायी गणेश प्रसाद अग्रवाल को मोबाईल के माध्यम से फोन कर अपने आप को मुलमुला का किराना होलसेल डीलर बताकर एक्टीव व्हाईट वासिंग पाउंड 110 बोरी का आडर किये। व्यापारी गणेश प्रसाद अग्रवाल ने अपने वाहन 407 में लोडकर चालक विजेन्द्र बांधे को मुलमुला भेजा। चालक ने जब विजेन्द्र से पैसा मांगा तो समान डिलवरी के बाद नगदी देने का झांसा देकर मुलमुला बुलाया और वाहन से एक्टीव व्हाईट वासिंग पाउंड को अपने पीकअप बेलेरो मैक्स वाहन क्रमांक सी.जी. 10 AZ 0410 में मजदूरो से लोड कराकर ड्राईवर को चलो आगे में पैसा दे रहा हूं कहकर बिजेन्द्र कुमार अपने एक्टीवा स्कूटी से वहां से भाग गया। वहीं चिंतन घृतलहरे एक्टीव व्हाईट वासिंग पाउंडर लोड पीकअप वहान को व्यास नगर होते हुए ग्राम कोसा मायका घर में छिपाकर रखा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप और एक्टीवा स्कूटी को कोसा बाजार चौक के पास खड़ा किये।
पुलिस ने ठगी किये गए सामान की शत प्रतिशत बरामदगी घटना में प्रयुक्त मोबाइल, स्कूटी एंव पीकअप, कुल किमती 6,40,000 को जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1. बिजेन्द्र घृतलहरे (38 वर्ष) निवासी धुरवाकारी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर
2. चिंतन घृतहरे (44 वर्ष) निवासी हरदी पोस्ट ओखर चौकी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
3. सपना कुर्रे (29 वर्ष) निवासी पताईमोड थाना पचपेडी जिला बिलासपुर (छ. ग.)