छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : सरिया चोर गिरोह का पर्दाफाश, आरक्षक सहित 4 आरोपी और 4 नाबालिग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा / जांजगीर चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरिया छड़, ग्रेनाइट पत्थर और पत्थर की चौखट चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल एक आरक्षक सहित 4 आरोपी और 4 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख का माल भी बरामद किया है।

IMG 20250523 WA0375 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हनी अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया की घटोली चौक के पास चांपा मे उसकी दुकान है जिसमें भवन निर्माण सामग्री की बिक्री करता है। दिनांक 18 और 19 मई के दरम्यानि रात दुकान के सामने रखें 3.5 टन राड (सरिया) को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसी तरह पास के एक अन्य दुकान संचालक तनिष्का टाइल्स बिरमा राम गुरज़र ने बताया कि इसका मार्बल टाइल्स का शोरूम है, जहां से इसी दिनांक को अज्ञात आरोपियों द्वारा ग्रेनाइट पत्थर तथा अन्य सामग्री चोरी कर लिया गया है। उक्त घटना के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर थाना चांपा में अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक पुलिस टीम मौके की ओर रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए गए ,जांच के दौरान पुलिस टीम ने सूचना तंत्र, तकनीकी निगरानी और सक्रियता से अन्वेषण के दौरान पता चला कि पुलिस लाइन जांजगीर में पदस्थ आरक्षक शशिकांत कश्यप भी चोरी की घटना में संलिप्तत है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया जिस पर प्रकरण में विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना चांपा ,जांजगीर कोतवाली एवं साइबर सेल से एक संयुक्त टीम आरोपियों की पता तलाश के लिए रवाना किया गया।

IMG 20250523 WA0374 Console Crptech

पुलिस टीम के द्वारा आरक्षक शशिकांत कश्यप को उसके निवास भाटापारा वार्ड क्रमांक 25 जांजगीर से पकड़ा, पूछताछ करने पर आरक्षक पहले तो पुलिस टीम को गुमराह करता रहा लेकिन बारीकी और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पूछताछ करने पर आरक्षक ने अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरक्षक ने बताया की, सभी मिलकर चोरी करते थे और मौके से फरार हो जाते थे उक्त आरक्षक के निशानदेही पर अलग-अलग स्थान से 04 नाबालिक और 04 आरोपी सहित कुल 08 को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से चोरी के छड़ (सरिया), ग्रेनाइट पत्थर तथा अन्य निर्माण संबंधी सामग्री तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर क्रमांक CG11 AZ 7026 एवं पिकअप वाहन क्रमांक CG11 AF 5288 कुल कीमती 10 लाख रुपए को बरामद किया गया। 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। तथा 04 नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

उक्त आरक्षक शशी कांत कश्यप वर्तमान में पुलिस लाइन जांजगीर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है और जांजगीर के वार्ड क्रमांक 25 भाटापारा में अपना स्वयं का मकान बना रहा है, आरक्षक के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्र में हार्डवेयर सामग्री बिक्री करने वाली दुकानों से अलग-अलग घटना दिनांक को अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर निर्माण सामग्री जैसे छड़ सीमेंट ग्रेनाइट पत्थर को चोरी किया गया है। चोरी करके अपने निर्माणाधीन मकान में उपयोग कर रहा था तथा चोरी का कुछ हिस्सा बंटवारे में अपने अन्य साथियों को दिया है उक्त आरक्षक के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 210/ 25 धारा 303 (2)BNS तथा अपराध क्रमांक 212/25 धारा 303 (2),3(5) BNS तथा कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 248/ 25 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया है सभी तीनों मामलो मे आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है, साथ बी आरक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अलग से की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) द्वारा चोरी में संलिप्त आरक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे भी आरोपी बनाकर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाले या किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

नाम आरोपीगण

01- शशिकांत कश्यप पिता खेत राम कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी सेमरिया थाना बिर्रा हाल पता- भाटापारा जांजगीर वार्ड नंबर 25 (आरक्षक)

02- उदय कुमार यादव पिता दिलीप कुमार यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बक्सरा बलौदा पन्तोरा हाल मुकाम कोथारी जिला कोरबा

03- राजू देवांगन पिता छत लाल देवांगन उम्र 46 वर्ष निवासी अमोदा नवागढ़

04 मनीष मिश्रा पिता निलेश मिश्रा 19 वर्ष निवासी भैंस मुड़ा थाना उरगा जिला कोरबा

नाबालिग़ (विधि से संघर्षरत बालक ) – 04

Related Articles

Back to top button