छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : रास्ता रोककर शराब के लिए पैसे मांगने और जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

रास्ता रोककर जानलेवा हमला, सभी आरोपी जेल भेजे गए

जांजगीर-चांपा / थाना जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने और मना करने पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त रॉड, डंडा और मोटरसाइकिल जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी संजोग कुमार बरेठ निवासी नवाभाठा धुरकोट ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि
दिनांक 08.11.2025 की रात वह अपने साथी लालू उर्फ अंतराम के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। ग्राम धुरकोट के बिजली कार्यालय के पास चार आरोपियों ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। पैसे देने से इंकार करने पर आरोपियों ने रॉड और डंडे से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 126(2), 119(1), 108, 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

थाना जांजगीर पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए
घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. रामजी रत्नाकर उर्फ बड़े गुड्डू पिता अभयराम रत्नाकर (40 वर्ष)
  2. विरेंद्र कुमार लशार उर्फ छोटू पिता कौशल लशार (29 वर्ष)
  3. नंदकिशोर मार्चे उर्फ ददुवा पिता गजाधर मार्चे (22 वर्ष)
  4. मनोज कुमार रत्नाकर पिता अभयराम रत्नाकर (26 वर्ष)
    सभी आरोपी ग्राम धुरकोट, थाना जांजगीर, जिला जांजगीर-चांपा के निवासी हैं।

Related Articles

Back to top button