JANJGIR CHAMPA NEWS : बीमारी ठीक करने की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, 2 महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / जिले के चांपा में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जहां बीमारी ठीक करने की आड़ में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। मामले की सूचना पर 2 महिला समेत 4 आरोपियों को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल, टीवी, साउंड सिस्टम, प्रचार सामग्री बरामद किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना चांपा पुलिस को स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली की बीडीएम हॉस्पिटल रोड स्थित मोदी काम्प्लेक्स बिल्डिंग के तीसरी मंजिल में कुछ व्यक्तियों के द्वारा आसपास के लोगों को मानसिक रूप से तथा प्रलोभन देकर बीमारी ठीक करने का दावा करते हुए बहला फुसला कर धर्मांतरण करा रहे हैं। सूचना पर तत्काल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीओपी चाम्पा यदुमणी सिदार को अवगत कराया गया। जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल कारवाई करने के निर्देश दिये गये। जिसके बाद थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम मौके पर रवाना किया गया. टीम के द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में बीमारी ठीक करने के बहाने से आर्थिक प्रलोभन देकर आसपास से आए ग्रामीणों को धर्मान्तरित करने का अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपियों के विरुद्ध धार्मिक स्वतंत्त्र्य अधिनियम कि धारा 3, 299 BNS के तहत अपराध पंजीकृत कर गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01. जैक्सन बिन्नी बिल्फ्रेड (40 वर्ष) निवासी यूरेशिया इंटरनेशनल स्कूल के पास अहमद रजा मस्जिद के सामने, इंदौर, मध्य प्रदेश
2. योगेश कुमार साहू (20 वर्ष) तेलीबांधा रायपुर
3. हेतल विनुभाई मेकवान (40 वर्ष) निवासी यूरेशिया इंटरनेशनल स्कूल के पास अहमद रजा मस्जिद के सामने इंदौर, मध्य प्रदेश
4. अनुसुइया अनंत (37 वर्ष) निवासी चांदुपारा चांपा