JANJGIR CHAMPA NEWS : हत्या का फरार आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

Crime
जांजगीर-चांपा / हत्या के फरार आरोपी को थाना अकलतरा पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।
अकलतरा थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय ने बताया की 23 जुलाई 2024 को नेशनल हाईवे 49 अकलतरा ओव्हर ब्रीज के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश नर कंकाल होने की सूचना पर थाना अकलतरा मे मर्ग क्रमांक 72/2024 धारा 194 BNS कायम कर जांच मे लिया गया था। कंकाल का डी.एन.ए कराने पर मृतक की पहचान जलेश्वर कश्यप निवासी ससहा रोड पामगढ के रूप में हुई। जलेश्वर कश्यप की हत्या किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा कर साक्ष्य छुपाने के नियत से ओव्हर ब्रीज के पिलर के नीचे पत्थर से ढकना प्रथम दृष्टया पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा मे अपराधक क्रमांक 46/25 धारा 103 (1),238(a) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
हत्या जैसे अपराध को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर-चांपा एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में तथा एएसपी उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपी नंदकुमार उर्फ नंदू कश्यप निवासी बोहापारा अर्जुनी को हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया। आरोपी ने अपने मेमोरेण्डम मे बताया कि दिनांक 14.07.2024 को अकलतरा शराब भट्टी शराब पीने गया था शराब भट्ठी में जलेश्वर कश्यप से मुलाकात हुई. दोनों शराब भट्टी में एक साथ बैठकर शराब पीये फिर दोनों एक ही बाइक मे बैठकर बोहापारा जाने के लिए निकले थे. अकलतरा ओवर ब्रीज के नीचे मुरलीडीह रास्ता के पास रूके और वही बैठकर फिर शराब पीये जलेश्वर कश्यप और शराब लाने के लिए गाली-गलौच करने लगा. गाली गलौच देने से मना करने पर नही माना तो आरोपी और उसके एक अन्य साथी ने जलेश्वर के दोनों हाथों को पकड़े और एक-एक हाथ से गला दबाकर जलेश्वर का हत्या कर दिए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
प्रकरण का आरोपी दिनेश साहू जो घटना घटित कर फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी, मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जयपुर, राजस्थान से पकड़ा। पूछताछ में अपने साथी नंदकुमार उर्फ नंदू कश्यप के साथ मिलकर हत्या करना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।