CHHATTISGARH NEWS : गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को 2 साल की सजा
Chhattisgarh
रायपुर / राजधानी रायपुर शहर के गर्ल्स हॉस्टल में नशे की हालत में घुसकर वार्डन और लड़कियों से छेड़छाड करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को 2 साल की कैद और 8 हजार रूपये जुर्माना भी लगाया है। ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौबे को मार्च 2023 में देवेन्द्र नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं और वार्डन के साथ गालीगलौज करते हुए अश्लील हरकत करने के आरोप पर गिरफ्तार किया गया था। एट्रोसिटी के स्पेशल जज पंकज कुमार सिन्हा ने फैसला सुनाया।
राजधानी के देवेंद्र नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में नशे में धुत इंस्पेक्टर ने वार्डन और लड़कियां के साथ छेड़छाड़ की थी। इस मामले में कोर्ट ने कड़ी सजा सुनाई है। एट्रोसिटी के स्पेशल जज पंकज कुमार सिन्हा ने इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौबे को 8 हजार रुपये जुर्माना लगाया और 2 साल के लिए जेल भेज दिया है। बता दें, यह मामला 24 मार्च 2023 का है, एफआईआर के मुताबिक तात्कालीन ट्रैफिक टीआई राकेश कुमार चौबे ने शराब के नशे में धुत होकर देवेंद्र नगर सेक्टर-3 के एक गर्ल्स हॉस्टल में संचालिका और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी शिकायत में बताया गया कि इंस्पेक्टर ने वॉर्डन के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी की और वॉर्डन के रोकने पर उससे मारपीट कर दी। हॉस्टल में लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। इसका फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया था और अब कोर्ट ने इस मामले में आरोपी इंस्पेक्टर को जेल भेज दिया है।