Crime

JANJGIR CHAMPA NEWS : भाई की हत्या का फरार आरोपी 5 महीने बाद गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / भाई की हत्या के फरार आरोपी को चांपा पुलिस ने 05 माह बाद रायपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

IMG 20240722 WA0239 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थीया सुशीला बाई निवासी सिवनी रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका बड़ा बेटा आरोपी सुरेश और छोटा बेटा संतोष घर में इसके साथ रहते है, छोटा बेटा संतोष शराब पीने का आदि था। 3 मार्च 2024 को रात करीब 8 बजे बड़ा बेटा सुरेश काम से आकर घर में खाना खा रहा था, उसी समय छोटा बेटा संतोष घर आया और सुरेश को खाना खाते देख कर उसके खाने के थाली को लात में मार दिया सुरेश का खाना वही फैल गया फिर सुरेश का कालर पकड़कर झगड़ा करने लगा। दोनों भाई सुरेश और संतोष आपस में मारपीट होने लगे जिसे देखकर प्रार्थीया आसपास में मदद के लिए चली गई रात को कोई मददगार नही मिला। जब वह वापस आई तो देखी सुरेश के हाथ मे डंडा था। जिससे उसने अपने छोटे भाई संतोष को मारपीट कर उसके सिर एवं हाथ शरीर मे चोट पहुँचाया था। जिससे संतोष बेहोश हो गया था। जिसे सुरेश ने उठा कर खाट में सुला दिया और रात में मनराखन के घर सोने चला गया। सुबह घर आकर देखा तो संतोष कि मौत हो गई थी। जिसे देखकर आरोपी सुरेश घटना दिनांक से ही लगातार फरार हो गया था। दूसरे दिन 4 मार्च 2024 को शाम 5 बजे तक बेटा संतोष सोकर नहीं जागा तब जाकर देखी संतोष अपने कमरे में मृत हालत में पड़ा है। सूचना पर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। जिसका शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें सिर व बांह मे गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना लेख करने पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 122/24 धारा 302 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

प्रकरण का आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया था। जिसकी पातासाजी विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में चांपा पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी सुरेश बरेठ छिपकर रायपुर उरला मे रह रहा है। सूचना पर अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं एसडीओपी चांपा यदुमनि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर टीम रायपुर रवाना किया गया। काफी तलाश के बाद देर रात आरोपी सुरेश बरेठ पिता खीखराम बरेठ उम्र 43 वर्ष के मिलने पर आरोपी को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ मे जंगली लकड़ी के डंडे से सिर मे मारकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना मे उपयोग डंडा को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें