
छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा / जांजगीर पुलिस ने युवक का अपहरण कर 17 रुपये लाख की फिरौती मांगने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जांजगीर थाना प्रभारी मणिकांत पाण्डेय ने बताया कि 13 जून 2025 को प्राथी बुधराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके पुत्र किशन कुमार साहू को हक जाता आरोपी के द्वारा किडनैप कर 17 लाख रुपए की फिरौती मांग कर रहे हैं, की रिपोर्ट पर धारा 140(2), 61(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान अपहृत किशन कुमार को आरोपी अभय कुमार के कब्जे से बरामद किया। आरोपी ने पूछताछ में अपने साथी दीपक रात्रे और आयशा बेगम के साथ मिलकर उक्त घटना करना बताया जिसके बाद अन्य आरोपियों की तलाश कर आयशा बेगम को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक पर भेजा जा चुका है।
आरोपी दीपक घटना दिनांक के बाद से फरार था जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। आरोपी दीपक रात्रे पिता रामरतन रात्रे उम्र 21 वर्ष निवासी दर्राभाटा जांजगीर को गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर किशन साहू को फिरौती के लिए अपहरण करना तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को घर में होना बताया जिसे आरोपी के पेश करने पर जब्त कर आरोपी को न्यायालय पेश कर जिला जेल जांजगीर मैं दाखिल किया गया है।





